AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने ठकराहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ठकराहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज ठकराहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों एवं अभियंताओं ने प्रखंड में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें।

छाया : अमिट लेख

क्रियान्वयन में गुणवत्ता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराएं। योजनाओं का चयन अच्छे तरीके से करें ताकि जनता को सीधे सीधे लाभ हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं। योजनाओं का भौतिक निरीक्षण एवं जाँच कर यह सुनिश्चित हो लें कि कार्य गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराया गया है।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय के कैश बुक, रोकड़ पंजी सहित अन्य संचिकाएँ एवं अभिलेख अद्यतन रखें। अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोगों की बातों को गंभीरता से सुने और उनकी समस्याओं का नियमानुकूल समाधान कराएं। आवास योजना सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों का नाम नहीं छूटना चाहिए। इस कार्य को अत्यंत गंभीरता से लिया जाय। गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ई मापी, अभियान बसेरा 2 से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करें। राजस्व से संबंधित कार्यो को ससमय निष्पादित करने हेतु कारगर प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी स्वयं कर्मियों के कार्यो की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि शनिवार को थाना स्तर पर नियमित रूप से प्रभावी जनता दरबार का आयोजन किया जाय। नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों को ससमय ऑनलाइन एंट्री करवा लें। रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान भी अनिवार्य रूप से नियमित कराएं। जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड अंतर्गत ग्राम विकास शिविर जैसे कैम्प का आयोजन करने की तैयारी करें। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सहूलियत हो सके, उनके कार्यों का निष्पादन कैम्प में ही हो जाय। उन्हें अनुमंडल अथवा जिला स्तर पर नहीं आना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों के साथ सम्मानपूर्वक रवैया अपनाएं किंतु किसी के द्वारा यदि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी की जाए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड परिसर का स्थल निरीक्षण किया गया तथा नए बनने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय हेतु अच्छी तरह से रूप-रेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुश्री शाम्भवी श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, सुमित कुमार राज, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अविनाश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post