AMIT LEKH

Post: बिहार के तीन लाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

बिहार के तीन लाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

बिहार के इन तीन खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल होने को राज्य के लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने सोमवार को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है और इसमें राज्य के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर से ईशान किशन की वापसी हो गई है। जबकि उनके अलावा गोपालगंज के मुकेश कुमार और रोहतास के आकाशदीप का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को ‘ग्रेड सी’ में रखा गया है। अब इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से हर वर्ष एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बताते चलें कि यह कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम में उनका रोल कितना महत्वपूर्ण है इस आधार पर तय किया जाता है। बिहार के इन तीन खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल होने को राज्य के लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि इस वर्ष आईपीएल की शुरुआत में ही एसआरएच की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। जिसके जरिए उन्होंने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश कर दी थी। उनका दमदार प्रदर्शन बीसीसीआई के महत्वपूर्ण सदस्यों की नजरों में आया और आखिरकार उनकी वापसी इस लिस्ट में हो ही गई। ज्ञात हो कि पिछले साल ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इधर मुकेश कुमार को 2023 वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला था। खेल के तीनों प्रारूप में वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके है। वही आकाश दीप को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में मौका दिया गया था। पहले ही मैच में 3 विकेट चटका कर उन्होंने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

Leave a Reply

Recent Post