



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने बताया कि काराकाट के 6 विधानसभा क्षेत्र में से जहां से भी उन्हें पार्टी टिकट देवी वहां से वह चुनाव लड़ेंगी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सिंगर पत्नी ज्योति सिंह की एक बार फिर से सियासत में चर्चा तेज हो गई है। ज्योति के औरंगाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। पवन सिंह और ज्योति सिंह का चुपके से औरंगाबाद और रोहतास आना-जाना कयासों के पीछे की बड़ी वजह है। ज्योति सिंह एक बार फिर चुपके से औरंगाबाद पहुंच गईं। मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने बताया कि काराकाट के 6 विधानसभा क्षेत्र में से जहां से भी उन्हें पार्टी टिकट देवी वहां से वह चुनाव लड़ेंगी। जब उनसे पूछा गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने स्पष्ट कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि बातचीत चल रही है। ज्योति सिंह ने कहा कि पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण एक –डेढ महीने का गैप हो गया लेकिन अब वह फिर से एक्टिव हो गई हैं। थोड़ा समय और लगेगा सबकुछ क्लियर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विधानसभा का चुनाव लड़ना है शायद उनमें से कोई भी अभी सबकुछ क्लियर नहीं कर सकता है ऐसे में थोड़ा और वक्त लगेगा। मेरे लिए यह सबकुछ नया है तो थोड़ा टाइम तो लगेगा ही। उन्होंने कहा कि जनता का इतना प्यार मिल रहा है कि उन्ही के भरोसे यह कह रही हूं कि पार्टी जहां से टिकट देगी वहां से चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने दवा किया किया काराकाट के किसी भी विधानसभा से वह चुनाव लड़ेंगी तो उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो भी बेहतर गठबंधन और पार्टी होगी उसके साथ जाएंगे। बिहार के लोगों के लिए काम करना है ऐसे में जिस भी पार्टी से मौका मिलेगा उसके टिकट पर चुनाव लड़ूंगी।