



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
कैंसर की बिमारी से जुझ रहे, दारोगा मानसिक तनाव में उठाया खौफनाक कदम
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। जहानाबाद में तैनात दारोगा ने आत्महत्या कर लिया है। दारोगा की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान परमेश्वर पासवान के रूप में हुई है, जो जहानाबाद जिले के बराबर पर्यटन थाने में तैनात थे। दारोगा मूल रूप से सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी होते ही जिले के वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। इस घटना को लेकर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दारोगा लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे और वे आंत की गंभीर बीमारी (कैंसर) से जूझ रहे थे। बीमारी के इलाज के लिए सात महीने में लगभग साढ़े तीन महीने छुट्टी पर ही थे।पुलिस के अनुसार जब दारोगा के कमरे में पहुंचे तो उनकी लाश फर्श पर पड़ी थी। उनके गले में निशान पाया गया है। आत्महत्या का मामला लग रहा है। दारोगा पुलिस गाड़ी के ड्राइवर के साथ रहते थे। पुलिस अपने स्तर से सभी बिंदु पर जांच कर रही है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है। हालांकि माना जा रहा है कि कैंसर बीमारी से ग्रसित होने के कारण दारोगा परमेश्वर पासवान मानसिक तनाव में थे।