



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-727 एए के लिए मुआवजा भुगतान हेतु रैयतों को नोटिस तामिला कराने हेतु बैरिया, ठकराहां, चनपटिया एवं योगापट्टी अंचल में तिथिवार कैम्प का आयोजन किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। धर्मेन्द्र कुमार, समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण के निर्देश के आलोक मे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-727 एए के लिए मुआवजा भुगतान हेतु रैयतों को नोटिस तामिला कराने हेतु बैरिया, ठकराहां, चनपटिया एवं योगापट्टी अंचल में तिथिवार कैम्प का आयोजन किया गया है। दिनांक-14.09.2025 को पंचायत सरकार भवन, पटजिरवा, बैरिया में कैम्प का आयोजन किया गया है जहां पटजिरवा मौजा के रैयतों को नोटिस का तामिला कराया जायेगा। इसी तरह दिनांक-15.09.2025 को उप स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीनगर, वार्ड नंबर-04 में श्रीनगर एवं भगवानपुर मौजा (ठकराहां अंचल) के रैयतों को नोटिस का तामिला तथा दिनांक-16.09.2025 को प्रखंड सभागार ठकराहां में, ठकराहां मौजा के रैयतों के नोटिस तामिला कराया जायेगा। दिनांक-14.09.2025 को सामुदायिक भवन, भरपटिया में गुरूवलिया, तुरहापट्टी एवं भरपटिया मौजा (चनपटिया अंचल) तथा दिनांक-15.09.2025 को पंचायत सरकार भवन पिपरा नौरंगिया में कोहड़ा एवं पिपरा नौरंगिया मौजा (योगापट्टी अंचल) के रैयतों को नोटिस का तामिला कराया जायेगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि रैयतों को नोटिस तामिला कराने हेतु आयोजित किये जाने वाले कैम्प की तैयारी अंतिम चरण में है।