



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
महापौर ने बानूछापर वार्ड 28 के लक्ष्मी नगर से गायत्री नगर और महेंद्र कॉलोनी को जोड़ने वाले पीसीसी रोड का निर्माण पूरा होने पर जताई खुशी
योजना पूरी होने से तीनों मोहल्लों के पांच सौ से ज्यादा परिवारों के लिए मिली है पक्की सड़क से कनेक्टविटी
नगर निगम बोर्ड से पारित 12.84 लाख की योजना पूरी होने पर बोलीं महापौर वोट मांगते समय संबंधित लोगों से किए वादे को किया है पूरा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित सभी 20 वार्डों का क्रमवार विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बानूछापर वार्ड 28 के लक्ष्मी नगर से गायत्री नगर और महेंद्र कॉलोनी को जोड़ने वाले पीसीसी रोड का निर्माण पूरा होने पर खुशी जताते हुए महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरी होने उपरोक्त तीनों मोहल्लों के निवासी कुल करीब पांच सौ से ज्यादा परिवारों को इस योजना के पूरी होने से सांसत वाली कच्ची से अब पक्की सड़क की कनेक्टविटी मिल गई है।

उन्होंने बताया कि वार्ड 28 के लक्ष्मी नगर में लक्ष्मण पटेल जी के घर से गायत्री कॉलोनी के ब्रम्हम स्थान तक के लिए 15 वें वित्त आयोग के आवंटन से नगर निगम बोर्ड से 12,84,300 लागत वाली इस योजना पूरी होने पर मुझे बेहद खुशी है। क्योंकि विगत नगर निगम चुनाव में वोट मांगते समय यहां लोगों के द्वारा इस बदहाल जर्जर कच्ची सड़क को पक्का बनवाने की मांग की गई थी। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि तब के समय लोगों से किए वादे को पूरा हो जाने से बेहद खुशी मिल रही है। महापौर ने बताया कि पूरे नगर निगम में नवअधिग्रहित सभी 20 वार्डों में रहने वाली करीब सवा लाख की आबादी को बुनियादी सुविधाओं के साथ सर्वांगीण विकास मुहैया कराना मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।