



जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :
इस वर्ष भी पूर्व की परंपरा को जारी रखते हुए ग्राम प्रधान सुहैल सिद्दीकी, हाजी ऐनुलहुदा सिद्दीकी, सिराजुलहसन सिद्दीकी और क़मरे आलम सिद्दीकी के सहयोग से लगभग एक सौ बच्चों को मुफ़्त ड्रेस दिया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पकड़ी ख़ुर्द स्थित मदरसा अहलेसुन्नत फ़ैज़ुलरसूल के छात्र-छात्राओं के बीच माहे मिलादुन्नबी के हसीन अवसर पर मुफ़्त ड्रेस वितरित किया गया।

कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। बताया गया कि हर साल जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर गाँव के कुछ सहयोगियों की तरफ़ से मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कपड़े बाँटे जाते हैं। इस वर्ष भी पूर्व की परंपरा को जारी रखते हुए ग्राम प्रधान सुहैल सिद्दीकी, हाजी ऐनुलहुदा सिद्दीकी, सिराजुलहसन सिद्दीकी और क़मरे आलम सिद्दीकी के सहयोग से लगभग एक सौ बच्चों को मुफ़्त ड्रेस दिया गया।

इससे पहले ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर सीरत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 11 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें शमा नूरी ने प्रथम, साबिया ख़ातून ने द्वितीय और फरहीना ख़ातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में शामिल अज़ीमा ख़ातून, कनिज़ फ़ातिमा, अनवार रज़ा, फरहान रज़ा, अरकम रज़ा, गुलशन जहां, मोहम्मद अली और नासरीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के उस्ताद मौलाना मोहम्मद रमज़ान अमजदी ने कहा कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलौहि वसल्लम की आमद के मौके पर बच्चों के बीच कपड़े या किताबें बाँटने का काम क़ाबिले-तारीफ़ है।

इस नेक काम में जितने भी सहयोगियों ने हिस्सा लिया है, अल्लाह तआला उनके हिस्से को क़ुबूल फ़रमाए और उन्हें अज्र-ए-अज़ीम अता करे। इस मौके पर निज़ामुद्दीन ख़ान, बदरुद्दुजा सिद्दीकी, ईसा मोहम्मद, क़िस्मतदार, आरिफ अली, इज़हार अली, इकराम हसन, नूरुल हसन, सलामुद्दीन, नियामतुल्लाह, बदरे आलम, फ़ैज़ अली, बिस्मिल्लाह, जुबैर अली, सिराजुलहसन, तबरेज़ अली, आज़ाद मोहम्मद के साथ-साथ संस्थान के शिक्षक मौलाना मोहम्मद आमिर अमजदी, मैडम आसमां ख़ातून, आलिमा रुख़सार ख़ातून समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।