



महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :
हादसे में लगभग 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के भटौली थाना क्षेत्र के अगया पुल के पास तीन सरकारी रोडवेज बसें आपस में भिड़ गईं। हादसा इतना भीषण था कि चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक रोडवेज बस की आमने-सामने एक अन्य बस से जोरदार टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही तीसरी बस अनियंत्रित होकर दोनों बसों से जा टकराई। हादसे में लगभग 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी की जा रही है।घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।