



✍ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। सीडब्लूजेसी/एमजेसी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया, कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसके ससमय निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। माननीय न्यायालय के समक्ष तथ्य विवरणी दाखिल करने में लापरवाही, उदासीनता नहीं बरतें, ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करायें। आवश्कतानुसार विधि शाखा से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी के मामलों को निष्पादित करायें।
सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी से संबंधित मामलों की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। म्यूटेंशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद अभी भी कई अंचलों की म्यूटेशन निष्पादन की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इसमें त्वरित गति से सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए म्यूटेशन के लंबित मामलों का कैम्प मोड में नियमानुकूल निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संभावित बाढ़/कटाव को लेकर सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट रहें। ससमय कटावरोधी कार्यों को पूर्ण करायें। कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत तटबंधों का निरीक्षण करें तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व अच्छे तरीके से नालों की सफाई पूर्ण कराते हुए जलनिकासी की सुदृढ़ व्यवस्था करें। नालों में हुए अवैध निर्माण को अविलंब हटना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय कार्यालयों के सभी कार्यों के निष्पादन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा से संबंधित विभिन्न मामलों में त्वरित गति से लाभुकों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। अगलगी की घटना होने पर प्रभावितों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करायें। इसके साथ ही अन्य मामलों में जिसमें मुआवजा/सहायता राशि लाभुकों को दिया जाना है, ससमय लाभुकों को मिल जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीआरसीसी, बाल संरक्षण ईकाई, कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जाय। आवासीय विद्यालयों में सभी व्वयस्थाएं अपडेट रहनी चाहिए। पठन-पाठन, साफ-सफाई सहित अन्य कार्य नियमित रूप से होना चाहिए। शिक्षक एवं छात्र की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।