AMIT LEKH

Post: माइक्रोफाइनेंस कर्मी से छब्बीस हजार दो सौ की छिनतई

माइक्रोफाइनेंस कर्मी से छब्बीस हजार दो सौ की छिनतई

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 4 में गुरुवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कर्मी से छब्बीस हजार दो सौ छिनतई हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 4 में गुरुवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कर्मी से छब्बीस हजार दो सौ छिनतई हुई। पीड़ित फाइनेंस कर्मी अररिया जिले के पलासी थाना सोहागपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि मैं त्रिवेणीगंज माइक्रो फाइनेंस ब्रांच में एवीएम के पोस्ट पर हूं। आज सुबह त्रिवेणीगंज ब्रांच से मीटिंग के लिए लहरनियां वार्ड नंबर 4 राधा देवी के यहां गए थे। सेंटर राधा देवी की यहां भी चलता है। ग्रुप लोन लाभुकों से छब्बीस हजार दो सौ रुपए कलेक्शन किए गांव के ही वार्ड नंबर 5 निवासी गब्बर मंडल एवं उनके पिता दीपक मंडल, मां बुलंती देवी सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर कलेक्शन किया हुआ छब्बीस हजार दो सौ रुपया छीन लिया। मेरे साथ में बीएम सर भी बैठे हुए थे। लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाए और बताया कि गब्बर मंडल की पत्नी एवं गब्बर मंडल के बड़े भाई के पत्नी ग्रुप लोन से 91,91हजार लोन ले चुकी है। उनसे भी आज किस्त मांगने गए थे। जिसकी लिखित जानकारी मैं त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष को दिया हूं। इस बाबत थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन मिला है। जांचों उपरोक्त विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post