AMIT LEKH

Post: मुस्लिम युवक ने नाम छिपाकर हिंदू लड़की से की जबरन शादी एसएसबी ने किया अरेस्ट

मुस्लिम युवक ने नाम छिपाकर हिंदू लड़की से की जबरन शादी एसएसबी ने किया अरेस्ट

बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :

एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम छिपाकर 17 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसा जबरन शादी की

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (डेस्क संपादक)। बिहार के पश्चिम चंपारण से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां लव जिहाद का मामला निकल कर समाने आ रहा है। जिसमें एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम छिपाकर 17 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसा जबरन शादी की। लेकिन, अब इस युवक को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया गया है। इस युवक द्वारा किशोरी को नेपाल ले जाते समय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन के जवानों ने पूर्वी चंपारण के रक्सौल बॉर्डर से पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, लव जिहाद की शिकार किशोरी पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज क्षेत्र की रहने वाली है। आरोपित युवक मो. समीर आलम बेतिया नगर थाना क्षेत्र के किशुनबाग का निवासी है। वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। उससे पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं उसके मोबाइल से अन्य हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि यह युवक पहले ही एक किशोरी के अपहरण के आरोप में जेल जा चुका है। उसने 11 मई 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मांधात थाना क्षेत्र के एक किशोरी का अपहरण किया था। इस मामले में हाल ही में जमानत पर बाहर निकला था। प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक किशोरी को रक्सौल या इसके आसपास के क्षेत्र से नेपाल ले जाने की फिराक में है। संदेह के आधार पर बार्डर के पास दोनों को पकड़ा गया। युवक ने जवानों को किशोरी से बात करने से रोका। उधर, इस मामले में कक्षा आठ की छात्रा किशोरी ने बताया कि वह केवल दो माह से आरोपित को जानती है। एक सहेली के यहां शादी में गई थी। वहां उसने दोस्ती की कोशिश की, मगर ध्यान नहीं दिया। फिर स्कूल जाते समय रास्ते में मिलने लगा। आरोपित ने अपना नाम केवल समीर बताया था। ताकि, उसके धर्म के बारे में पता नहीं चले। फिर वह उससे मिलने लगा। दो सप्ताह पूर्व किशोरी साइकिल से स्कूल जा रही थी तो उसे रोक अपने घर ले जाने की जिद करने लगा। पहले इन्कार किया। जब प्रेम की दुहाई देने लगा तो उसके घर चली गई। किशोरी जब उसके घर पहुंची तो आरोपित ने उसकी साइकिल छिपा दी और स्कूल बैग फेंक दिया।

Recent Post