AMIT LEKH

Post: भीषण गर्मी के बीच मृत नहर सूखने के कगार पर जलीय जीवों पर मंडराने लगा खतरा

भीषण गर्मी के बीच मृत नहर सूखने के कगार पर जलीय जीवों पर मंडराने लगा खतरा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

भीषण गर्मी के बीच मृत नहर सूखने के कगार पर जलीय जीवों पर मंडराने लगा खतरा

न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा (ब्यूरो डेस्क) । वीटीआर इलाका भीषण गर्मी के चपेट में है। एक तरफ आग से तबाही तो दूसरी तरफ नदी नाले सूखने लगे हैं। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर जलसंसाधन विभाग का मृत नहर ( पुरानी नहर ) के ऊपर जलीय संकट गहराने लगा है। नहर का पानी सूखने के कगार पर है।जिससे जलीय जीवों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। बतादें की पुरानी नहर आज़ादी से पहले अंग्रेजों के जमाने की हैं जिसे अब बंद कर दिया गया है। लेकिन इस 3 किलोमीटर लंबे नहर में कई प्रकार के जलीय जीव पाए जातें हैं। मगरमच्छ,कछुआ जैसे जीवों का बास है साथ ही वीटीआर के बीच होने से बहुत बड़ा जलाशय के रूप में जंगली जानवरों के लिए उपयोगी साबित होता है।मगर भीषण गर्मी के बीच नहर का पानी सुखने के कगार पर पहुंच इको सिस्टम को प्रभावित कर रहा है। अमूमन इस मौसम में वीटीआर क्षेत्रों में बारिश हो जाया करती है लेकिन इस मौसम में बारिश नहीं होने की वजह से नहर सूखने के कगार पर है जिससे पर्यावरण पर इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव पूरी तरह से सम्भावित है।

Recent Post