AMIT LEKH

Post: दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्ती में लिया भाग

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नोनपार गांव में बुधवार विश्वकर्मा पूजा व अनंत पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पहलवानों को व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव व मेला कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का प्रारंभ शुरुआत की। कुश्ती प्रतियोगिता में मधुबनी के संजय पहलवान ने नेपाल के छोटू पहलवान को काफी दाव पेच के बाद पटकनी दी। अयोध्या के मंटू पहलवान ने झांसी के सुल्तान पहलवान को पटकनी दी। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया है। जिसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, मधुबनी के दिलीप पहलवान, नेपाल के उपेंद्र थापा पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाबुद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान सहित विभिन्न देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता के सफल संचालन करने में मुकेश कुमार मेहता, रामकिशुन मेहता सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Recent Post