AMIT LEKH

Post: ग्रामीण बैंक के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारकर लूटा

ग्रामीण बैंक के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारकर लूटा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट : 

गोली बैंक मैनेजर पंकज कुमार के बाएं हाथ में लगी है 

घायल बैंक मैनेजर की चिकित्सा जी एम सी एच अस्पताल बेतिया में की जा रही है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने ग्रामीण बैंक मैनेजर को गोली मारकर उनकी मोटरसाइकिल व बैग लूट लिया। यह घटना मटियारिया थाना क्षेत्र के लक्षनौता ग्राम के पास की बताई जाती है। गोली बैंक मैनेजर पंकज कुमार के बाएं हाथ में लगी है। वे गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से शनिवार की शाम लौट रहे थे। घायल बैंक मैनेजर की चिकित्सा जी एम सी एच अस्पताल बेतिया में की जा रही है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Recent Post