विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
यह कार्रवाई क्षेत्र निगरानी और मद्य निषेध कानून के क्रियान्वयन में विफलता के आरोप में की गई है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के सारण जिले के मशरक क्षेत्र में 16 अक्टूबर को हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्र निगरानी और मद्य निषेध कानून के क्रियान्वयन में विफलता के आरोप में की गई है। 16 अक्टूबर को सारण जिले के छपरा-सिवान बॉर्डर एरिया में जहरीली शराब बिक्री के बाद मशरक, पानापुर और मढ़ौरा थाना क्षेत्रों में सात लोगों की मौत हो गई थी। सिवान में भी इसी कारण से 28 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस जांच में पाया गया कि थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शराब तस्करों पर लगाम लगाने में विफल रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती। इस मामले में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है जो इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। यह घटना बिहार में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन में एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। यह भी दिखाता है कि शराब तस्करी एक संगठित अपराध हो।