AMIT LEKH

Post: ऐतिहासिक स्टेशन चौक पोखरा के अतिक्रमित भूखंड पर सड़क बनाने का विरोध

ऐतिहासिक स्टेशन चौक पोखरा के अतिक्रमित भूखंड पर सड़क बनाने का विरोध

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पोखरा की जमीन पर सड़क बनाकर नया अतिक्रमण करने के विरोध में जन शिकायत पर नगर विकास विभाग के अवर सचिव ने मांगी है नगर आयुक्त से जांच रिपोर्ट

खेसरा 208 और 209 में स्थित पोखरा की जमीन पर काबिज अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर ‘जल जीवन हरियाली’ योजना के तहत पोखरा को पुनर्जीवित करने का अनुरोध

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 25 में स्थित ऐतिहासिक स्टेशन चौक पोखरा के भूखंड पर सड़क बनाने के विरोध में महापौर से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से विरोध और शिकायत की गई है। वार्ड 30 के कृष्णानगर निवासी शाहजहां ने पोखरा की जमीन पर पक्का सड़क निर्माण की 14.92 लाख से भी अधिक की योजना को अतिक्रमण का वैध स्वरूप देने का षडयंत्र करार दिया है। इसके विरोध में महापौर से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से शिकायत की गई है। शिकायतकर्त्ता शाहजहां ने अपनी दर्ज शिकायत में सूबे के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली के बुनियादी शर्तों की अवमानना करार दिया है।  इसके साथ ही स्टेशन चौक पोखरा वाली खेसरा 208 और 209 पर काबिज सैकड़ों अतिक्रमणकारियों से इस सार्वजनिक पोखरा की जमीन से मुक्त करते हुए मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘जल जीवन हरियाली’ योजना के तहत पोखरा को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया है। इस शिकायत का उल्लेख करते हुए नगर विकास विभाग के अवर सचिव राजेश्वर राज ने नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है। नगर निगम कार्यालय में उक्त पत्र के प्राप्त होने की खबर पाकर पोखरा के संबंधित भूखंड पर दशकों से काबिज सैकड़ों अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Recent Post