



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के सुपौल जिला अन्तर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र में नेमनमा कैंप के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग -327ए पर रविवार को एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान वेलाटेढ़ा सिसौनी गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय मो. अली के रूप में की गई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय मो. सुभान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल नेमनमा से पंचायत में शामिल होकर वापस सिसौनी लौट रहे थे। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मो. अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मो. सुभान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि आगजनी से पहले वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित निकल कर भाग चुके थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। घायल मो. सुभान को तुरंत सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और एनएच-327ए पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रित की गई।