AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का शुभारंभ

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

समाहरणालय सभागार में हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आज 04 अक्टूबर 2025 को पुनर्गठित “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना” का शुभारंभ किया गया।

फोटो : अमिट लेख

इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, प्रदीप कुमार गोंड, सहायक प्रबंधक, डीआरसीसी, राम बाबू दास एवं उद्देश कुमार साथ साथ जिले के आवेदक उपस्थित रहे। इस योजना के अंतर्गत अब तक केवल 12वीं उत्तीर्ण युवक एवं युवतियों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा हैं, किंतु अब इसका विस्तार करते हुए स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से) उत्तीर्ण युवाओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा। यह योजना में 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के उन स्व-रोजगारहीन या बेरोजगार युवाओं के लिए है जो सरकारी, निजी या किसी अन्य संस्थान में कार्यरत अथवा अध्ययनरत नहीं हैं। ऐसे युवाओं को रोजगार खोजने हेतु ₹1000 प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त योजना का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित “कुशल युवा कार्यक्रम” के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा, तभी योजना की अंतिम पांच माह की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post