



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है
11 नवंबर को मतदान अवश्य करें, के नारों के साथ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा, योगापट्टी में छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं की भागीदारी हेतु जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा, योगापट्टी में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र- छात्रा, शिक्षकगण सहित सभी कर्मियों की सहभागिता रहती है। इसी क्रम में आज मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निकाली गई जिसमें 300 से अधिक छात्रा शामिल हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संतोष कुमार, सकल कुमार, विवेक शुक्ला शिक्षिका ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित हुई।