AMIT LEKH

Post: जिला स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक का आयोजन

जिला स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक का आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

उन्होंने निर्देश दिया कि महापर्व छठ के अवसर पर छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट सहित हस्ताक्षर फ्लैक्स लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो सकें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। श्रीमती नगमा तबस्सुम नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में जिला स्वीप कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

नोडल पदाधिकारी, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्वीप कार्ययोजना के अनुसार तिथिवार गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के लिए प्रेरित ही सकें।

छाया : अमिट लेख

साथ ही सभी गतिविधियों के दस्तावेजीकरण हेतु फोटोग्राफ, वीडियो जिला स्वीप कोषांग को उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिया कि महापर्व छठ के अवसर पर छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट सहित हस्ताक्षर फ्लैक्स लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार कार्य में स्वीप लोगो का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में स्वीप एक्टिविटी चलाना आवश्यक है। इस हेतु सभी तैयारी कर ली जाय। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जोर शोर से स्वीप गतिविधि का संचालन करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डीपीओ, आईसीडीएस, श्रीमती कविता रानी, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार, डीसीएम, राकेश कुमार, डीपीओ, श्रीमती गार्गी कुमारी, स्वीप कोषांग की सदस्या, सुश्री मेरी एडलिन, नेहरू युवा केन्द्र के अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post