AMIT LEKH

Post: आरा के बैंक कॉलोनी मोड़ पर भव्य एवं आकर्षक पंडाल में दिखेंगी माँ दुर्गा

आरा के बैंक कॉलोनी मोड़ पर भव्य एवं आकर्षक पंडाल में दिखेंगी माँ दुर्गा

नवरात्र का पावन महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पूजा कमिटियों मे उत्साह और भी अधिक बढती जा रही है

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। नवरात्र का पावन महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पूजा कमिटियों मे उत्साह और भी अधिक बढती जा रही है। बतादें कि जिले के लगभग सभी पूजा समितियां पूजा की तैयारी मे तन मन धन से जुट गई है। वही इस बार आरा के मुख्य प्रवेश द्वार बैंक कॉलोनी मोड पर भव्य एवं आकर्षक पंडाल में श्रद्धालु भक्त मां भगवती का दर्शन का दीदार करेंगे। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक कला मंदिर बैंक कॉलोनी मोड आरा कमिटी के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन, सचिव बिभु यादव, मोहित चौधरी विक्की सिंह, गुड्डू पांडे, नीतीश कुमार, भोलू, अमन, सोनी, पवन कुमार, प्रिंस कुमार,बरुन कुमार बिहारी, दीपू कुमार, सतीश कुमार, विश्वजीत सरकार, गुड्डू उपाध्याय उर्फ नारायण जी, साथी कुमार, गोलू कुमार, सुमित राय, शुभम तिवारी, हर्ष कुमार, संदीप कुमार मुरारी कुमार डीबी कुमार मुन्ना तिवारी विवेक सागर, प्रिंस, गौतम, गोलू, शैलेश, सनी, भोलू सिंह, किट्टू, रंजीत, शिवम, सत्यम, रोहित समेत 50 सदस्यीय टीम पूजा की तैयारी में जुट गई है और दिन रात काम में लगे हुए हैं। दुर्गा पूजा पंडाल में पंडाल का निर्माण अपना टेंट हाउस बाजार समिति मोहम्मद नसीम शमशेर सागर उमेश एवं तूलिका आर्ट के विजय मेहता एवं उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। लगातार 8 वर्षों से यहां नवयुवक कला मंदिर के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जाता है। 80 फिट ऊंची पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन इस बार भक्त गण करेंगे। वहीं 20 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा पंडाल में स्थापित होगी, जिसका निर्माण कर्मन टोला के चर्चित मूर्तिकार मुन्ना मूर्तिकार के द्वारा किया जा रहा है। साउंड की पूरी पूरी व्यवस्था रवि डीजे इसाड़ी के द्वारा किया जाएगा। वहीं, धोबी घटवा मोड़ से लेकर जीरोमाइल तक सड़क के दोनों तरफ लाइट की व्यवस्था संगम टेंट लाइट एवं साउंड बैंक कॉलोनी मोड़ की तरफ से की जाएगी। तथा श्रद्धालु भक्तों के लिए बाबा मेडिकल धोबी घाट मोड़ की तरफ से फर्स्ट एड का व्यवस्था किया जाएगा। अष्टमी से लेकर दशमी तक खीर का प्रसाद श्रद्धालु भक्तों के बीच हर रोज वितरण किया जाएगा। सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के बेहतर इंतजाम के साथ पंडाल के अंदर और बाहर आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी समेत 50 से अधिक पूजा समिति के स्वयंसेवक प्रशासन के साथ सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। वही दुर्गा पूजा पंडाल में महिला और पुलिस के लिए दर्शन हेतु अलग-अलग व्यवस्था की गई है। पूजा को लेकर समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया कि पूजा को लेकर तैयारी शुरू है। सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं दुर्गा पूजा में कुल बजट 10 लाख का अनुमानित है।भक्तों के लिए दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था पूजा कमेटी की ओर से की गई है। वही पूजा समिति के सचिव बिभु यादव ने बताया कि इस पूजा पंडाल में देश ही नहीं बल्कि विदेश ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई से भी भक्तगण मां दुर्गा का ऑनलाइन दर्शन करते हैं। वही पूजा समिति के स्वयंसेवक दिन-रात लगे हुए हैं।श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तोताद्री मठ सोनबरसा के प्रखंड विद्वानों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ माता का विधिवत रूप से पूजा कराया जाएगा। वहीं प्रशासन का भी भरपूर सहयोग पूजा समिति को मिलता है कमेटी के संयोजक चंदन कुमार ने बताया कि सप्तमी से लेकर दसमी तक हर रोज प्रसाद का वितरण कमेटी की तरफ से भक्तों के बीच वितरण कराया जाता है साथ ही साथ फायर सेफ्टी का इंतजाम पूजा पंडाल में किया जाता है एवं महत्वपूर्ण इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर का डिस्प्ले भी किया जाता है।

Recent Post