AMIT LEKH

Post: उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने लगाया जन चौपाल

उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने लगाया जन चौपाल

चौपाल के दौरान लोगो कि समस्या को सुना गया और उसका निस्तारण भी किया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बैठवलिया में शनिवार को बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल की अध्यक्षता में जन चौपाल लगाया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

चौपाल के दौरान लोगो कि समस्या को सुना गया और उसका निस्तारण भी किया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान व आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए जन समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित निर्देशित किया गया।

छाया : अमिट लेख

चौपाल में उपनिरीक्षक मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, कांस्टेबल अमरेश राय, ग्राम प्रधान गौरी शंकर मद्धेशिया, बीडीसी सहित संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम की महिलाएं एवं नवयुवक बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Recent Post