AMIT LEKH

Post: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलायी गयी शपथ

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलायी गयी शपथ

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलायी गयी

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। चकिया प्रखंड क्षेत्र के बनझुला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलायी गयी। शपथ में कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक इमरान आलम, शिक्षक प्रवीण कुमार, बलभ प्रसाद, संतोष कुमार विश्वकर्मा, ज्योति प्रिया, माया कुमारी, रेखा देवी, विकास मित्र कविता कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय में बच्चे उपस्थित थे।

Recent Post