जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट
भाजपा से आरजेडी का दामन थामने वाले आरजेडी का टिकट लेकर पहली बार दीपक यादव वाल्मीकिनगर का दौड़ा किया
न्यूज डेस्क बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । भाजपा से बेरुखी के बाद आरजेडी का दामन थामने वाले दीपक यादव पहली बार टिकट लेकर वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र के दौड़े के दौरान रमपुरवा लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित चम्पामाई स्थान पर लोगों से मिले। बतादें की तेजश्वी ने भाजपा से आए दीपक यादव पर भरोसा करते हुए वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। दीपक यादव समर्थन जुटाने के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर की जनता से मुखातिब होते हुए वोट करने की अपील की है।