जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
नगर परिषद के डपरखा वार्ड नंबर चौबीस निवासी अरविंद सरदार की पैंतीस बर्षीय पत्नी कलिता देवी अपने घर में बिजली बोर्ड से ई-रिक्शा का चार्जर खोल रही थी उसी दौरान बिजली करंट के सम्पर्क में आ गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर चौबीस में मंगलवार को देर रात्रि बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।
जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के डपरखा वार्ड नंबर चौबीस निवासी अरविंद सरदार की पैंतीस बर्षीय पत्नी कलिता देवी अपने घर में बिजली बोर्ड से ई-रिक्शा का चार्जर खोल रही थी उसी दौरान बिजली करंट के सम्पर्क में आ गई।
जिससे, वह बुरी तरह घायल हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार मंडल के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। और बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।