जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जख्मी की पहचान पथरा गौरधय वार्ड नंबर दस निवासी मनोज कुमार की 18 बर्षीय पुत्री लवली कुमारी के रूप में हुई है
चिकित्सक के अनुसार युवती की हालत में हो रहा सुधार
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पथरा गौरधय वार्ड नंबर दस में मंगलवार की देर संध्या एक युवती सर्पदंश की शिकार हो गई। जिसे परिजनों के सहयोग से जख्मी अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी की पहचान पथरा गौरधय वार्ड नंबर दस निवासी मनोज कुमार की 18 बर्षीय पुत्री लवली कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवती अपने गौशाला से मवेशी के लिए अलाव जलाने के लिए मक्कई पॉच उठाकर ला रही थी। इसी दौरान उनके हाथ सांप काट लिया। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार ने बताया कि युवती खतरे से बाहर है उनकी प्राथमिक उपचार की जा रही है।