अरेराज से विशेष संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
“वीक्षक परीक्षा के अंतिम आधा घंटा पूर्व शेष रहने पर तत्काल इसकी सूचना परीक्षा कक्ष में देंगे ताकि सभी परीक्षार्थी एक बार पुनः उत्तर पुस्तिका का पुनरावलोकन कर सकें”
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। सुधा कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे सम्मिलित हो रहे हैं। वर्ग एक एवं दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर विद्यालयों में वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी, जबकि वर्ग 3 से वर्ग 8 तक के विद्यार्थियों के लिखित मूल्यांकन के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायी गई है। परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराया जा सके।प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक वरीय शिक्षक को अपने पदस्थापित विद्यालय में ही परीक्षा के सफल संचालन करने हेतु अधिकृत किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक उस विद्यालय के केन्द्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं बीआरपी सुमन मिश्र ने बताया कि बुधवार को परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा 3से 8 के बच्चें पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देंगे वही दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के बच्चें विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। एचएम इस बात का ध्यान रखेंगे की वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम-से-कम दो फीट अवश्य होनी चाहिये शिक्षक इसका भरसक प्रयास करेंगे। परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों को कम-से-कम पेन्सिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बॉक्स, कार्ड बोर्ड इत्यादि अवश्य अपने साथ लायेंगे। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो वीक्षक अवश्य सहयोग प्रदान करेंगे। विक्षक परीक्षा की पवित्रता बनायें रखेंगे। परीक्षा के क्रम में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह का अनुचित सहयोग वीक्षकों द्वारा नहीं किया जाये। प्रधानाध्यापक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पूरी शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दृढ़ता से पालन किया करेंगे। प्रत्येक दिन परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक का प्रयोग करेंगे। शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में स्थान निर्धारित किया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पाठ्यपुस्तक नोट बुक इत्यादि साथ ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं है। प्रधानाध्यापक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष एवं स्कूल परिसर का निश्चित अंतराल पर भ्रमण करते रहें, ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में सुचारू रूप से संचालित किया जा सकें। वीक्षक परीक्षा के अंतिम आधा घंटा पूर्व शेष रहने पर तत्काल इसकी सूचना परीक्षा कक्ष में देंगे ताकि सभी परीक्षार्थी एक बार पुनः उत्तर पुस्तिका का पुनरावलोकन कर सकें। परीक्षा कार्य में संलग्न विद्यालय के सभी कर्मी, वीक्षक एवं प्रधानाध्यापक परीक्षा से संबंधित निर्धारित समय सारिणी का दृढ़ता पूर्वक पालन करेंगे।