AMIT LEKH

Post: पौराणिक काल से ही है बांसी धाम का महत्त्व : जिला पदाधिकारी

पौराणिक काल से ही है बांसी धाम का महत्त्व : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सौ बार काशी और एक बार बांसी” अर्थात सौ बार काशी में नहाने के बराबर ही बांसी में एक बार नहा लेना है

आमजन सुख-शांति से रहें और उनकी आस्था, आवश्यकताओं की पूर्ति हो, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की यही मंशा रही है

जिलाधिकारी ने मधुबनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज कठार में अवस्थित प्रसिद्ध बांसी धाम पर मिट्टी भराई कार्य, पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तथा सीढ़ीनुमा घाट, पार्क, शवदाह गृह, शौचालय के निर्माण के साथ ही सौंदर्याकरण के लिए गेट के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मधुबनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज कठार में अवस्थित प्रसिद्ध बांसी धाम पर मिट्टी भराई कार्य, पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तथा सीढ़ीनुमा घाट, पार्क, शवदाह गृह, शौचालय के निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए गेट के निर्माण आदि कार्य का शिलान्यास आज जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों, पदाधिकारियों तथा सम्मानित जनता हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि बांसी धाम का महत्त्व पौराणिक काल से है।

फोटो : मोहन सिंह

कहते हैं “सौ बार काशी और एक बार बांसी” अर्थात सौ बार काशी में नहाने के बराबर ही बांसी में एक बार नहा लेना है। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम के बारात का यह भी एक विश्राम स्थल रहा है। यहां रात्रि विश्राम के बाद बारातियों ने बांसी धाम में स्नान किया। श्रीराम चूंकि भगवान शिव के भक्त थे, तो उन्होंने स्नान के बाद यहां शिव लिंग की स्थापना की और पूजा-अर्चना किया। इसलिए यहां प्रत्येक साल भव्य मेला का आयोजन होता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच कर स्नान-दान, पूजा-पाठ करते हैं। आप स्वयं देख सकते हैं कि इसका एक छोर उत्तरप्रदेश में है और दूसरा छोर बिहार में। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पदस्थापन काल के पश्चात से लगातार गंडक पार के चारों प्रखंड यथा मधुबनी, भितहां, ठकराहां, पिपरासी का लगातार भ्रमण करने का कार्य किया है।

छाया : अमिट लेख

आप सब इसके साक्षी हैं। 12 जुन, 2023 को मधुबनी प्रखंड के सभागार में बाढ़ सप्ताह के दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों के द्वारा बांसी धाम के सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया गया। लोगों ने बताया कि यूपी सरकार द्वारा यूपी क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बांसी धाम का सौंदर्गीकरण करा दिया गया है, किंतु बिहार क्षेत्र के बांसी धाम की स्थिति पर अब तक किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उसी दिन मैंने बांसी धाम का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद 14 अक्टूबर, 2023 को धनहां पंचायत में जन-संवाद के दौरान आमजन के द्वारा बांसी धाम के सौंदर्गीकरण का मुद्दा उठाया गया। किंतु अपरिहार्य कारणों से उस वक्त बांसी धाम के सौंदर्गीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका। लेकिन आमजन और बगहा क्षेत्र के तमाम सम्मानित जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार ध्यान आकृष्ट कराने एवं बांसी धाम के प्रति गहरी आस्था रहने के कारण बांसी धाम के सौंदर्गीकरण का विषय बराबर मुझे प्रेरित करता रहा। इसी कारण से 27 फरवरी, 2025 को मैंने पुनः जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ बांसी धाम का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को बांसी घाट का सौंदर्गीकरण कराने हेतु बेहतर कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने, घाट का सीमांकन समुचित तरीके से कराने, आवश्यक जगहों पर सीमांकन का चिन्ह लगाने, आवश्यकतानुसार शवदाह गृह का निर्माण कराने के साथ ही घाट की समुचित साफ-सफाई सहित पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की दिशा में सार्थक प्रयास करने का निर्देश दिया। लगभग एक माह के बाद आज उसी के फलस्वरूप मैं और आप आज के सुअवसर पर एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज बांसी घाट पर मनरेगा से नदी की साफ-सफाई और मिट्टी भराई कार्य, जिला परिषद की योजना से पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन, सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण, पार्क, शवदाहगृह, शौचालय के निर्माण के साथ ही सौंदर्याकरण के लिए गेट के निर्माण कार्य का शिलान्यास आप सबों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया है। आज अत्यंत ही सुखद क्षण है जिसका साक्षी बनना अपने-आप में रोमांचकारी है। आमजन सुख-शांति से रहें और उनकी आस्था, जरूरते पुरी हो, राज्य सरकार की यही मंशा रही है और मुझे अत्यंत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि मेरी और आप सबों की उपस्थिति में यह संभव हो रहा है। इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ संपन्न होने चाहिए और शीघ्र होना चाहिए ताकि उसकी सार्थकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर आकर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करूँगा। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य एलाइनमेंट में कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए और कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमंडल को स्वागत गेट के निर्माण के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक, वाल्मीकिनगर धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, विधान पार्षद भीसम सहनी, अध्यक्ष जिला परिषद, निर्भय कुमार महतो, उपाध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती रेणु देवी, सदस्य जिला परिषद् क्षे.सं. 09 श्रीमती सुनैना देवी, प्रमुख, मधुबनी प्रखंड श्रीमती विजया सिंह, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post