



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
भाकपा माले ने बाजारों में नुकड़सभा और गांवों में किया ग्रामसभा
मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बैरिया, (ए.एल.न्यूज़)। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग पर महागठबंधन के आह्वान पर 9 जुलाई को चक्का जाम को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले ने बैरिया- नौतन प्रखण्ड के बैरिया, बगही, पटजीरवा, नौतन, मच्छडगावा, मंगलपुर बाजारों आदि में नुकड़ सभा कर 9 जुलाई को चक्का जाम में बेतिया चलने का आह्वान किया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भ्रामक राहत दी जा रही है कि गणना प्रपत्र भरने के दौरान मतदाताओं को कोई दस्तावेज़ या फोटो जमा करने की जरूरत नहीं है। तथाकथित राहत की खबरों से धोखा मत खाइए..! इस तथाकथित राहत से बडे़ पैमाने पर मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर कर देने के खतरे को खत्म नहीं करता है, सिर्फ उसे टालता है। यह स्पष्ट नहीं है कि दस्तावेज जमा करने की कोई नई अंतिम तिथि तय की गई है या नहीं। दूसरी ओर, यह राहत मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को विशाल विवेकाधिकार देता हैै। छोटे अक्षरों में छपा विवरण बताता है कि जिन आवेदकों के पास दस्तावेज नहीं होंगे, उनके मामलों का निर्णय स्थानीय जांच और उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर इआरओ द्वारा किया जाएगा। इससे बडे़ पैमाने पर गरीबों को वोटर लिस्ट से नाम हटाने का संदेशा और बढ गया है। इसलिए एसआइआर (विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये। भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने मजदूर- किसान, छात्र- नौजवान दोस्तों माता और बहनों से अपील करते हुए कहा कि 10 श्रमिक संगठनों के साथ साथ महागठबंधन की सभी पार्टियों ने घोषणा किया है कि 9 जुलाई को हड़ताल और चक्का जाम किया जाऐगा, जिसमें गाँव गाँव से अधिक से अधिक संख्या में बेतिया शहीद पार्क में पहुंचे वही से विशाल मार्च समाहरणालय तक पहुँच कर जन सभा किया जाएगा। इसके अलावा भाकपा माले नेता मंगल चौधरी, जोखू चौधरी आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।