



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
शिकारपुर पुलिस ने किया वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली तथा चोरी का रु.38000/00 के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार दिनांक 21 जुलाई 25 को शिकारपुर थाना अंतर्गत जुड़ी मियां के टोला स्थित पुल के पास रात्रि 22/15 बजे शिकारपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक देसी कट्टा दो गोली एवं चोरी का 38000 रुपया बरामद किया गया। पूछताछ करने पर दोनों बताएं कि कोढा कटिहार का रहने वाले हैं एवं बरामद ₹20000 रुपया शिकारपुर थाना अंतर्गत दिनांक 21.7.25 को मोटरसाइकिल के डिक्की से निकला हुआ एवं 18000 रुपए दिनांक 18.7.25 को नगर थाना बेतिया से एक व्यक्ति से ठग कर लिया हुआ में से है। बरामद अग्नेयास्त्र के संबंध में शिकारपुर थाना में कांड अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार दोनों अभिलेखों को न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया है।
बरामदगी :
1. देसी कट्टा एक
2. जिंदा गोली दो
3 चोरी का पल्सर मोटरसाइकिल एक
4. चोरी का रुपया 38000/00
5. विक्की खोलने का औजार
6. चोरी का आधार कार्ड,चेक बुकएवं पासबुक
गिरफ्तारी :
1. सुजल कुमार पिता साजन यादव ग्राम नया टोला जुड़ा वनगंज थाना कोढा
2. जितेंद्र कुमार यादव पिता स्वर्गीय वसंत यादव ग्राम नया टोला जुडावानगंज थाना कोढा दोनों जिला कटिहार
“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”