AMIT LEKH

Post: मिनी सचिवालय के रूप में है पंचायत सरकार भवन की संकल्पना : जिला पदाधिकारी

मिनी सचिवालय के रूप में है पंचायत सरकार भवन की संकल्पना : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :

सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाए

जिला पदाधिकारी ने किया पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा

वैसे पंचायत सरकार भवन जहां अंतिम चरण पर कार्य जारी है, वहां कार्य संपन्न कराते हुए 15 अगस्त से इसका संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बीते दिवस पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई।

फोटो : मोहन सिंह

पश्चिम चम्पारण जिलांतर्गत पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्तर एवं भवन निर्माण विभाग के स्तर से किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन सरकार के माध्यम से सरकार की योजनाओं को एकीकृत रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन की संकल्पना मिनी सचिवालय के रूप में की गई है।

छाया : अमिट लेख

इसलिए यह आवश्यक है कि सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी पंचायत सरकार भवन के निर्माण एवं उसके संचालन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्न्वत निर्देश दिए गए :

1. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे पंचायत सरकार भवन जहां अंतिम चरण पर कार्य जारी है, वहां 15 अगस्त से पूर्ण कार्य संपन्न कराते हुए इसका संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रकार ग्राम पंचायत पंचायत स्तर से निर्माणाधीन कुल 09 में से 06 पंचायत सरकार भवन में 15 अगस्त 2025 से पूर्व कार्य संपन्न करते हुए उसका संचालन सुनिश्चित करेंगे।

2. समीक्षा के क्रम में प्रखंड योगापट्टी के पंचायत सरकार भवन भवानीपुर में कार्य प्रगति में शिथिलता बरतने के कारण संबंधित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

3. सभी ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगे। गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में अनुशासनिक कारवाई की जाएगी।

4. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल 01 बेतिया के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अधिक समय लगने के बावजूद प्रभावी अनुश्रवण नहीं करने एवं शिथिलता बरतने के कारण कार्यपालक अभियन्ता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल 01 बेतिया से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।5. भवन प्रमंडल बेतिया के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि समयबद्ध तरीके से कार्य प्रगति का अनुश्रवण करेंगे।सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्मित पंचायत सरकार भवन में RTPS केंद्र का संचालन कराते हुए सभी सेवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल बगहा एवं बेतिया, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बेतिया, सभी सहायक अभियंता, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, सभी पंचायत तकनीकी सहायक, सभी लेखापाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post