AMIT LEKH

Post: आकाशीय बिजली गिरने से दादी-पोती सहित एक गाय की हुई मौत

आकाशीय बिजली गिरने से दादी-पोती सहित एक गाय की हुई मौत

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा मौजे पंचायत वार्ड नंबर 1 में आकाशीय बिजली गिरने से शिवनाथ पाल की पत्नी सुदामा देवी उम्र 60 वर्षीय और पौती नंदनी कुमारी उम्र 7 वर्षीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही एक गाय की भी मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा मौजे पंचायत वार्ड नंबर 1 में आकाशीय बिजली गिरने से शिवनाथ पाल की पत्नी सुदामा देवी उम्र 60 वर्षीय और पौती नंदनी कुमारी उम्र 7 वर्षीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

फोटो : मोहन सिंह

साथ ही एक गाय की भी मौत हो गई। पूर्व मुखिया सुनील कुमार तिवारी ने बताया है कि आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग एवं एक गाय की मौत हो गई है।

छाया : अमिट लेख

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुचना पर मझौलिया थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया ।

Leave a Reply

Recent Post