टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 16 Mar 2022 12:14 PM IST
सार
नोकिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच सालों में भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। नोकिया ने कहा है कि इसमें 4G की अहम भूमिका रही है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नोकिया ने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट 2021 में कहा है कि भारत में औसत मासिक डाटा खपत 17 जीबी तक पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि भारत में औसत मोबाइल डाटा ट्रैफिक में साल-दर-साल 26.6 फीसदी की वृद्धि हो रही है। पिछले साल 4जी नेटवर्क से 40 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं जिसके बाद देश में 4जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 742 मिलियन पहुंच गई है।
Nokia ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल डाटा ट्रैफिक में 4जी का योगदान सभी सर्किल से 99 फीसदी तक है जिससे प्रत्येक महीने 4जी डाटा की खपत 12,640 पेटाबाइट पहुंच गई है। नोकिया ने कहा है कि भारत ने 2021 में 160 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन की शिपमेंट की है जो कि अपनी अब तक की सबसे बड़ी शिपमेंट है। इनमें 4जी डिवाइस की शिपमेंट 80 फीसदी से अधिक रही है। देश में 4जी कनेक्टिविटी के साथ 649 मिलियन यूनिक डिवाइस हैं जिनमें से 93.1 फीसदी में VoLTE का सपोर्ट है।
4G डिवाइस के अलावा 5जी डिवाइस की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है। साल 2021 में 5जी डिवाइस की शिपमेंट 30 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से एक्टिव 5जी डिवाइस की संख्या 10 मिलियन है। हाई-स्पीड डाटा कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग के साथ अनुमान है कि भारत में 2026 तक 5जी ग्राहकों की संख्या 369 मिलियन तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के युवा प्रतिदिन औसतन 8 घंटे ऑनलाइन रह रहे हैं।
विस्तार
नोकिया ने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट 2021 में कहा है कि भारत में औसत मासिक डाटा खपत 17 जीबी तक पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि भारत में औसत मोबाइल डाटा ट्रैफिक में साल-दर-साल 26.6 फीसदी की वृद्धि हो रही है। पिछले साल 4जी नेटवर्क से 40 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं जिसके बाद देश में 4जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 742 मिलियन पहुंच गई है।
Nokia ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल डाटा ट्रैफिक में 4जी का योगदान सभी सर्किल से 99 फीसदी तक है जिससे प्रत्येक महीने 4जी डाटा की खपत 12,640 पेटाबाइट पहुंच गई है। नोकिया ने कहा है कि भारत ने 2021 में 160 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन की शिपमेंट की है जो कि अपनी अब तक की सबसे बड़ी शिपमेंट है। इनमें 4जी डिवाइस की शिपमेंट 80 फीसदी से अधिक रही है। देश में 4जी कनेक्टिविटी के साथ 649 मिलियन यूनिक डिवाइस हैं जिनमें से 93.1 फीसदी में VoLTE का सपोर्ट है।
4G डिवाइस के अलावा 5जी डिवाइस की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है। साल 2021 में 5जी डिवाइस की शिपमेंट 30 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से एक्टिव 5जी डिवाइस की संख्या 10 मिलियन है। हाई-स्पीड डाटा कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग के साथ अनुमान है कि भारत में 2026 तक 5जी ग्राहकों की संख्या 369 मिलियन तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के युवा प्रतिदिन औसतन 8 घंटे ऑनलाइन रह रहे हैं।